
आरपीआइसी विद्यालय के छात्रों ने लगाया निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर,सैकड़ो लोगों की जांच कर बताया उनका ब्लड ग्रुप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-सोमवार को आरपीआइसी विद्यालय सिसवा द्वारा जनपद में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के निकट लगाया गया। जांच कैम्प में जिलाधिकारी अनुनय झा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सैकड़ों लोगों ने अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाया। विद्यार्थियों द्वारा लोगों का ब्लड जांच कर उन्हें सही जानकारी दी गई।आरपीआइसी की तरफ से चलाए गए इस मुहिम की जिलाधिकारी अनुनय झा ,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी ने सराहना की।शिविर में अंशुमान पाण्डेय,रवि गुप्ता, आदित्य मल्ल, दीपशिखा पटेल,कोमल जायसवाल,महिमा मल्ल,अनुष्का पटेल आदि छात्र छात्रएं जाँच हेतु शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त